Simple Truth वेबसाइट तथा एप्प

बाइबल की सच्चाईयों को समझने के लिए मुफ्त उपलब्ध है ताकि आपको विश्वास में मजबूत होने में मदद करे ताकि आप सारी दुनिया में जाकर यीशु मसीह का शुभसंदेश दे सकें।

बाइबल की सच्चाईयों को समझना

यदि कोई बाइबल की सच्चाई को गहरे से समझना चाहे हर रोज़ के जीवन के लिए क्या करना है; तो उसके लिए यहां काफी सामग्री है। चाहे आप मण्डली के अगुवे होने के कारण दूसरों को सुनाना चाहते या किसी व्यक्ति को जो मसीह वियवास में अद्दिक खोज करना चाहता है, तो साद्दारण सत्य ही है। बाइबल के तथ्यों की अद्दिक जानकारी यादनकी अद्दिक छानबीन करें तथा परमेश्वर को पहचाने जो हम से बेदह प्रेम करता है।

विश्वास में बढ़ो

परमेश्वर एक महान कार्य में शामिल होने के लिए हमें बुलाता है कि उसके साथ गहरा सम्बंद्द बनाने के लिए पूरी लगन से बिताने वाला जीवन चरित्र द्वारा मालूम हो। जैसे जैसे हम विश्वास में बढ़ते हैं हमें चुनौति देता है कि हम लगातार उसके स्वाभाव में बनते जाएं ताकि हमारे जीवन हमारे पास रहने वालों को प्रभावित करें!

यीशु का शुभ संदेश सुनाने जाओ

परमेश्वर हमें यीशु का शुभसंदेश सुनाने के लिए सारे संसार में जाने के लिए बुलाता है। वह हमें उत्साहित करता है कि हम यीशु को असल में जानकर जीवन का महत्व तथा पूरी तरह उसका बन के रहने में कितना अनमोल है। जैसे-जैसे आप विश्वास और समझ में बढते हैं तो आप दूसरों को यीशु के बारे में बताने के लिए तैयार भी होते जाते हैं कि यीशु ने नया इतिहास बनाया और आज भी लोगों के जीवन में भलाई के काम करके प्रभाव डाल रहा है।

एप्प डाऊनलोड करें

हम चाहते हैं कि यह मुफ्त तरीका आप सब आसानी से इस्तेमाल कर सकें। ये वैबसाईट के साथ और भी इंतजाम किया है कि मोबाईल डाऊनलोड (IOS और Android) भी मिलता है।

Simple Truth  अब आपके साथ हर जगह जा सकता है और आप मदद के समय एकदम इस्तेमाल कर सकते हैं। एप्प डाऊनलोड के लिए यहां कल्कि करें। 

Simple Truth

लिखित: Brian Hewitt द्वारा 

इस में बाइबल के वचन  The Holy Bible English Standard Version ® (ESV®), copyright© 2001 Crossway से लिये गए हैं, जो कि मंत्रालय of Good News Publishers द्वारा छापी गई है। सर्वाद्दिकार सुरक्षित हैं। 

CV

Simple Truth मुफ्त इन्तजाम है ताकि लोगों का यीशु से परिचय करायें। उसके सच्चे अनुयायी बनने के लिए उज्साहित करें। एक अरब लोगों को यीशु मसीह में विश्वास का व्यक्तिगत मौका साफ तौर पर मिल जाये, ऐसा दर्शन है। Christian Vision के विषय में अधिक जानकारी के लिए, उनकी सेवा व कार्य को जानने के लिए देखें - www.christianvision.com