गोपनीयता
Christian Vision (हम, हमें, हमारे) सभी का वायदा है कि जब आप वैबसाईट पर अपना बयौरा डालते हैं तो वह उसे गुप्त रखेंगे। साथ ही हम चाहते हैं कि आप हमार वैबसाईट और उसकी सेवाओं का पूरा लाभ उठायें।
इस नीति (इस्तेमाल की शर्तें भी और जो भी डोक्यमेंट इसमें हैं) सभी बातें जो आप से मिलेंगी, पर लागू होती हैं। वे या आप हमें बताते हैं, हम उन्के इस्तेमाल करते हैं, नीति इंगलैड के हुक्मों को भी मानते हुए आपकी बातों की सुरक्षा करेगी। कृप्या नीचे लिखीं बातों को ध्यान से पढें दें कि आपके ब्यौरे की सुरक्षा के बारे में हमारा काम तथा ख्याल क्या है।
जो डोमेन हमारी है तथा जिसे हम चला रहें हैं उसकी नीति यह है:
www.simpletruth.org और www.simpletruthapp.com बाकी छोटे डोमेन (कुल मिलाकर हमारी साइट)
UK Data Protection Act 1998 के अनुसार, डाटा का मालिक Christian Vision है। हम हैं - UK Registered Charity 1031031 of The Pavilion, Manor Drive, Coleshill, West Midlands, B46 1DL.
-
आपसे जो हमें सूचना चाहिए
नीचे लिखे डाटा को हम आप से लेंगे व इस्तेमाल करेंगे:
-
हमारी वैबसाईट पर फार्म भरते समय जो अपने बारे में बताऐंगे। उसमें यह बातें भी होंगी जो आप इस्मेताल करते हुए लिखेंगे। जब आप किसी कम्पीटीशन में भाग लेंगे या कोई शिकायत हमारी वेबसाईट के विषय में करेंगे; तब भी आपसे कुछ बातें पूछेंगे।
-
जब आप हमसे मिलाप करेंगे तो आपके पत्र-व्यवहार का भी रिकार्ड रखेंगे।
-
Christian Vision आपसे सर्वे फार्म भरने के लिए कह सकते हैं जो कि खोज जानकारी के लिये जरूरी है, लेकिन उसे भरना जरूरी नहीं है, आपकी इच्छा पर निर्भर है।
-
हमारी वैबसाईट पर जितनी बार आप आयें तथा सारी खबर, पत्र व्यवहार भी चाहे वह हमारे काम के लिये ही हो।
-
वैबसाईट को इस्तेमाल करने के लिए अनुभव बढ़ाने के लिये तकनीकी डाटा, कुकीस, जिओ आई. पी. और कलिक-ट्रैकिंग भी इकट्ठा करेंगे।
-
मोबाईल लोकशन डाटा।
-
-
IP Addresses
We may collect information about your computer, including where available your IP address, operating system and browser type, for system administration and to report aggregate information to our advertisers. This is statistical data about our users' browsing actions and patterns, and does not identify any individual.
-
Cookies
हमारी वैबसाईट को इस्तेमाल करने वालों को हमारी cookies अलग अलग पहचान देती है। इसलिए हम वैबसाईट इस्तेमाल करने का अच्छा अनुभव दे सकते हैं और हमारी साइट की भी तरक्की होती है।
जब आप किसी वैबसाईट पर जाते हैं तब यह कुकीज़ छोटी-छोटी बातों की फाइल बना लेती हैं। जो आपके कम्पयुटर पर डाऊनलोड होती है। आप जितनी बार आते हैं ये cookies वैबसाइट बनाने वालों को खबर करती है।
कम्पयूटर इस्तेमाल करने वाले को पहचानने में कुकीज़ की मदद मिलती हैं ये cookies कई काम करती हैं, जैसे कि हर पेज की खबर रखना, आपके शोक को याद रखना और आपके इस्तेमाल करने में बढ़ने में मदद करना और जो आप मशहूरी की बातें याद करते हैं उन्हीं को आपके सामने लाना। International Chamber of Commerce UK Cookie guide में इन cookies का वर्गीकृत बार हिसाब रखता है। जैसे जैसे यह वैबसाइट में इस्तेमाल होती है। ये अलग अलग किस्म की हैं जो नीजे लिखीं हुईं हैं।
बहुत जरूरी cookies
हमारी साइट पर जाने तथा सब चीज़ो को इस्तेमाल करने के लिए ये कुकीज बहुत जरूरी है। इनका खास हिस्सों पर अद्दिकार है बिना इन cookies के जो सेवा आप चाहते हैं, नहीं मिल सकती।
परफारमेंस cookies
हमारी वेबसाइट को देखने वालों की ये खबर रखती है मिसाल के तौर पर कौन से पेज को आप ज्यादा देखते हैं। और अगर इन्हें अलग वेबपेज से गलत खबर मिलती है तो वो भी नोट करती है। जो खबर आपकी पहचान दिखा दे उस यह नहीं रखती है। और जो खबर रखती है उस पर किसी का नाम नहीं होता। ये cookies वेबसाइट को बेहतर बनाती है।
फंक्शनेलटी cookies:
जो कुछ आप पसंद करते हैं ये cookies याद कर लेती हैं (जैसे कि भाषा या कितना बड़ा लिखा जाए) जिस जगह पर आप रहते हैं उस इलाके की खबर ये cookies रख सकती हैं। और जो कुछ आप सेवा चाहते हैं उसका भी यह इंतजाम करती है (जैसे विडियो या किसी ब्लोग पर आपका लेख) आप से ली हुई खबर बेनाम होती है और दूसरी वैबसाईट पर जो आप कुछ करे तो ये नहीं ढूंढ सकती।
टारगेट करने वाली cookies
आपकी पसंद की मतलब की बातें आपको लाकर देती है। और किसी मशहूरी को देखने के लिए सीमा बांधती है और आपकी कोशिशें असरदार करती है। वैबसाइट आरपेटर की परमिशन की मुताबिक यह मशहूरी को नेटवर्क में रखी जाती है।इनको याद रहता है कि आपने किसी बैवसाइट पर कब गये और किसी संस्था या मशहूरी वाले को क्या खबर दी।
बहुत जरूरी कुकीस: जो सेवायें आप चाहते हैं उनका इन्तजाम ये करती हैं।
कुकी का नाम
कारण
ज्यादा जानकारी
हमारे पास इस श्रेणी में कोइ cookies नहीं है
काम करने वाली कुकीज: जिन पेजों पर आप आये हैं, वो बेनाम खबर इकट्ठी कर लेते हैं।
कुकी का नाम
कारण
ज्यादा जानकारी
किसी कुकी के पहले लिखा हो _ utm
साईट का इस्तेमाल करने वाले का सारा हिसाब रखती है। पेज देखें (कितनी देर तक साइट पर आदि)
दो साल तक cookies आपका हिसाब रखती है कि आप ने कितनी देर तक समय बिताया।
gs_u
आपको पहचानने वाली कुकी, जो आपका देखा हुआ पेज आपकी प्क् और आखरी बार कब आये थे।
2 साल में समाप्त हो रहा है
फंक्शनैलिटी Cookies: आपका अनुभव बढ़ाने के लिए, जो भी आपको अच्छा लगता है, याद रखती है।
का नाम
कारण
ज्यादा जानकारी
st_bookmark ताकि आप अगली बार वैबसाईट पर आ सकें, आपने जो अध्ययन का भाग देखा है, याद रखती है ।
30 दिनों में समाप्त
st_language जब आपके ने नए भा गर नया काम शुरू किया, भाषा चुनी,उसे याद रखती है कि पेज पर वापिस आसीनी से आ सकें।
30 दिनों में समाप्त
टारगेट वाली कुकी: आपकी ब्राऊजिंग अदत का हिसाब रखती है कि आप को कैसी मशहूरी का बात पसंद है।
का नाम
कारण
ज्यादा जानकारी
हमारे पास इस श्रेणी में कोइ cookies नहीं है
-
हम आपके व्यक्तिगत डेटा को कहा संग्रह करते है
हम आपसे जो डेटा एकत्र करते है उस डेटा को तबदील और इकट्ठा करते है और यूरोपीय आर्थिक क्षेत्र ("ईईए") के बाहर एक स्थान पर संग्रहित करते है! यह भी ईईए के बाहर ऑपरेटिंग स्टाफ द्वारा इसकी कार्रवाई की जा सकती है, जो हमारे लिए काम करते हैं और हमारे आपूर्तिकर्ताओं में से एक हैं.
ऐसे कर्मचारी हो सकता है, अन्य बातों के अलावा, समर्थन सेवाओं के प्रावधान में लगे हुए हो,
अपना पर्सनल डाटा प्रस्तुत करने के द्वारा, आप इस तबदील, भंडारण या प्रसंस्करण के लिए सहमत हैं. हम यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगे!
आपके डेटा का सुरक्षित और गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार किया जाएगा!
दुर्भाग्य से, इंटरनेट के माध्यम से जानकारी का संचरण पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है!
-
सुरक्षा
हालांकि हम आपके व्यक्तिगत डेटा की रक्षा के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे,
हम हमारी साइट को प्रेषित और आपके डेटा की सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकता है; किसी भी संचरण को अपने जोखिम पर करें. हमें आपकी जानकारी मिली है! हम अनाधिकृत उपयोग को रोकने के लिए सख्त प्रयास और सुरक्षा सुविधाओं का उपयोग करेंगे.
-
सूचना का इस्तेमाल
रजिस्ट्रेशन करते समय या हमारी सेवाओं का इस्तेमाल करते समय या हमारी साइड का इस्तेमाल करते समय आपको मौका मिलेगा कि हमें खबर दे दें। जैसे कि
- आप को पसंद आने वाली अखबार या कोई नए फीचर, सेवाएं आदि।
- कम्पनी की घोषणा
- खास सवालों का आपका जवाब या कोई और बात
आपकी खबर इस्तेमाल कर सकते हैं -
- साइड का आपके द्वारा अद्दिक से अद्दिक इस्तेमाल
-
विज्ञापन
हम अपने विज्ञापनदाताओं को पहचान योग्य व्यक्तियों के बारे में जानकारी का खुलासा नहीं करते , बल्कि उनको हम इस्तेमाल करने वालों की कुल खबर देते हैं। (जैसे कि तीस साल में कम ऊपर के पाँच सौ लोगों ने आपकी मशहूरी को देखा)। आपकी खबर को विज्ञापन करने वाले को हम उनको अपने टारगेट पर पहुँचने के लिए खबर देते हैं; (जैसे SWI में रहने वाली औरतें) हम इस डाटा का इस्तेमाल मशहूरी करने वालों को अपने टारगेट पूरा करने में मदद के लिये उस इलाके के लोगों के पास पहुँचाते है, जिनके पास पहुँचने की उनकी योजना है।
-
दूसरी पार्टी की वैबसाइट व सेवाएँ
हमारी साइट से दूसरी सेवाओं से संबंद्द मौजूद हैं। यदि आप इन में से किसी भी वैबसाइट से मेल करते हैं तो याद रखें उनकी गोपनीयता अपनी अलग तरह से होती है। इन वैबसाइट पर अपना डाटा डालने से पहले उनकी योजना व गोपनीयता की जानकारी जरूरी लें। इन वैबसाइटस पर आपकी जानकारी या डाटा की सुरक्षा की हम कोई जिम्मेदारी नहीं लेते हैं।
-
आपकी खबर को जाहिर करना
हम अपने ग्रुप के किसी व्यक्ति को भी हम आपका डाटा बता सकते हैं। इसका मतलब है हमारी मुख्य कम्पनी, शाखा और उनकी छोटी शाखाऐं जो की यू.के. की कम्पनी 2006 के कानून सेक्शन1159 में लिखी है।
हम आपकी खबर दूसरी पार्टी को भी दे सकते हैं-
- यदी हम किसी भी व्यापार या सम्पति को बेचते या खरीदते हैं, तो इस मामले में हम आपकी पर्सनल डेटा का खुलासा उस व्यापार या सम्पति के विक्रेता या खरीदार के साथ कर सकते हैं।
- यदि Christian Vision या इसका सामान कोई तीसरी संस्था खरीदता है उस हालत में आप का डाटा उसे दिया जाएगा।
- अगर यह हमारी ज़िमेवारी है कि हम अपना ब्यौरा सबको खुलेआम बताएँ और किसी कानूनी हुक्म को पूरा करें ताकि अधिकारों, धन- सम्पति तथा Christian Vision की सुरक्षा और उसको इस्तेमाल करने वालों की सुरक्षा हो। इस धोखाधड़ी संरक्षण और ऋण जोखिम को कम करने के उद्देश्यों के लिए अन्य कंपनियों और संगठनों के साथ सूचना का आदान प्रदान शामिल है।
-
सूचना तक पहुंच
The Data Protection Act आपके बारे में आयोजित जानकारी का उपयोग करने का आपको अधिकार देता है। आपके Access करने का अधिकार ACT के मुताबिक होगा। हमारे पास आपके बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के लिए आपको £10 फीस देनी होनी, क्योंकियह हमारा खर्चा होगा।
-
गोपनीय योजना में तबदीली
जो भी तबदीली हम अपनी गोपनीयता में करेंगे वो सपेज पर देख सकेंगे।
-
मिलाप
इस गोपनीय योजना के बारे में आपके सवाल, विचार या विनती को इस पते पर भेजिए।
Christian Vision
The Pavilion
Manor Drive
Coleshill
West Midlands
B46 1DL
इंगलैंड