वैबसाइट इस्तेमाल करने की शर्तें -
ये पेज (साथ ही जो भी फार्म बताय जायें) आपको बताते हैं कि किस तरह आप हमारी वैबसाइट और (दोनों को मिलाकर ‘‘हमारी साइट’’) में मेहमान हैं।
इस साइट को इस्तेमाल करने से पहले ध्यान से सभी शर्तों को पढ़ लें।
हमारी वैबसाइट का इस्तेमाल करने कस मतलब है कि आप हमारी सारी शर्तें मनजमर करते हैं और कानूनी तौर पर आप हम से जुड़ गए हैं।अगर आपको यह शर्तें मंजूर नहीं हैं तो आप हमारी वैबसाइट को इस्तेमाल न करें।
यदि आपकी उम्र 13 साल से कम है तो हमारी वैबसाइट का इस्तेमाल न करें।
-
हमारे बारे में जानकारी
www.simpletruth.org और www.simpletruthapp.com Christian Vision द्वारा चलाईं गई साइट हैं।
(’हम’, ‘हमें’ ‘हमारा’ का इस्तेमाल मसीही दर्शन के लिए किया है) हम यू.के. चैरिटी कानून के मुताबिक 1031031 पर रजिस्ट्रड हैं कृर हमारा रजिस्ट्रड आफिस The Pavilion, Manor Drive, Coleshill, West Midlands, B46 1DL, England.
-
तबदीलियाँ
हम इन शर्तों को किसी भी समय इस पेज पर बदल सकते हैं। क्योंकि आपका उन से सम्बंद्द बना हुआ है, इस लिए समय समय पर तबदीली देखते रहें। कुछ ऐसी भी तबदीली हो सकती है जो कि पहले शर्तें लिखीं हैं वे भी बदल जायें, भले ही वे साइट कहीं और लिखी हैं।
-
तीसरी पार्टी की सेवाएं
हमारा मिलाप तीसारी पार्टी से भी बना हुआ है तथा जो सेवाए हमारे अद्दिकार में न भी हों।उसमें लिखे पर हमारा कोई कंट्रोल नहीं है। तीसरी पार्टी की वैबसाईट या सेवाओं की हमारी जिम्मेवारी हमारी नहीं है तथा उसे कोई भी इस्तेमाल करने या बरबाद करने पर हमारी जिम्मेवारी नहीं है।
जब तीसरी पार्टी या वैबसाइट का आप इस्तेमाल करें तो उनकी शर्तों व अगवाही को ध्यान से पढ़ लें जो कि बिना सीमा की और गोपनीयता की योजना भी होंगी।
-
हमारी साइट पर पहुँचना
थोडे समय के लिए आप हमारी वैबसाइट पर पहुँच सकते हैं। कृर आपको बिना बताए हम सेवाओं को हटाने का अद्दिकार रखते हैं अगर हमारी साइट कुछ समस या देर तक न मिले तो हमारी जिम्मेवारी नहीं है।
हमारी साइट पर आने के लिये आपको ही सारी जिम्मेवारी निभानी होगी। हमारी साइट पर आपका इन्टरनैट क इस्तेमाल करके कोई दूसरा इस्तेमाल करे तो भी आपकी जिम्मेवारी होगी कि वे सारी शर्तों को जाने तथा उनके मुताबिक इस्तेमाल करे।
-
हमारी साइट का सही तरीके से इस्तेमाल करें
कुदरती तौर पर हमारी साइट में खबर की सेवाएं शामिल हैं। हमारी साइट का इस्तेमाल करते समय आप शर्तों के मुताबिक चलें व जो कोई भी खबर है उसे अगवाही को ध्यान में रखते हुए तथा लिखी बातों का स्तर भी ध्यान में रखें। सभी शर्तों को सही तरह से इस्तेमाल करने व शर्तों पर चलने से हमें सहायता मिलेगी कि सभी लोग हमारी साइट पर काम करें।
-
इस्तेमाल करने की मनाही
आप साइट का केवल सही काम (नियम के मुताबिक) इस्तेमाल में लायें।
आप हमारी साइट इस्तेमाल नहीं कर सकते :
- यदि किसी नियम जो स्थानीय, देश या विदेश के अनुसार, का उलंघन हो रहा है तब इस्तेमाल न करें।
- यदि किसी काम का असर या कारण गैर कानूनी या द्दोखेवाला सा गैर कानूनी हो।
- यदि किसी तरह से किसी छोटी उम्र के बच्चों पर गलत असर हो।
- To send, knowingly receive, upload, download, use or re-use any material which does not comply with our content standards.
- जो बातें हमारे स्तर के अनुसार न हों उनसे किसी को तंग करने या छोटे बच्चों को नुकसान करने के लिए डाऊनलोड , अपलोड या रिसीव करना या कुछ मांगने के लिए (स्पैम)
आप बिना नुकसान, रूकावट या अद्दिकार के इस्तेमाल न करने:
- हमारी साइट का कोई भी भाग
- कोई भी सामान या नेटवर्क जो हमारी साइट पर है।
- हमारी साइट के इंतज़ाम में सोफ्टवेअर का इस्तेमाल हो।
- कोई सामान या नेटवर्क या साफ्टवेअर या तीसरी पार्टी द्वारा काम।
-
इन्टेलैक्चुएल दौलत के अद्दिकार
हम दूसरों के इन्टेलैक्चुएल दौलत के अद्दिकार कृर हमारी साइट के मेहमान का आदर करते है।
बहुत सारा सामान आप इन्टरनैट पर देखेंगे (जैस वीडियो, तस्वीरें, कहानियां या आवाज़ की रिकार्डिंग) इनक ा कापी राइट होगा। इसका मतलब यह है कि जिसने यह सामान तैयार किया है उसके पास अद्दिकार है कि कैसे इस्तेमाल करे। कापी राइट को यदि कापी किया जाये या और उसे तैयार कर दूसरों को दें या इस्तेमाल या दिखायें या बिना आज्ञा पाये इस्तेमाल करें तो कानून तोड़ना होगा।
हमारी साइट की किसी भी चीज़ को आप व्यापार में इस्तेमाल न करें।(चाहे तीसरी पार्टी की या हमारी) जब तक कि हमसे या हमें लाइसैंस देने वालों से आज्ञा न ले लें।
यदि आप विश्वास करते हैं कि आप काम हमारी साइट पर कापी या पेस्ट किया है जो कॉपीराइट कानून के खिलाफ है तो हमें मिलाप करें इस साइट पर simpletruth@christianvision.com
-
पोस्ट की ख़बर पर भरोसा
कमेंटरी और हमारी साइट पर तैनात अन्य सामग्री सलाह के लिए राशि का इरादा नहीं है जिस पर रिलायंस रखा जाना चाहिए। इसलिए हम हमारी साइट के लिए किसी भी आगंतुक द्वारा ऐसी सामग्री पर रखा सभी दायित्व और किसी भी निर्भरता से उत्पन्न होने वाली जिम्मेदारी नही लेते या किसी के द्वारा अपनी सामग्री के किसी भी के बारे में सूचित किया जा सकता है. -
हमारी साइट लगातार बदलती है।
हमारा इरादा इस साइट को समय-समय पर बदलते रहना है। अगर जरूरत समझें तो हमारी साइट पर पहँचना रोक सकते हैं या हमेशा
के लिऐ बन्द कर सकते हैं। हमारी साइट का कोई भी सामान पुराना कह कर, बिना किसी लिहाज़ के किसी भी दिन, उसे बेहतर बना सकते हैं।
-
हमारी जिम्मेवारी
जहां तक कानून कहता है, हम सामने रखें सामान को, जो हमारी साइट से उतारा जा सकता है लेकिन यह बिना गांरटी, शर्त या वारंटी इसका पूरा ठीक होने की नहीं है । जहां कानून इजाजत देता है हम या दूसरे मेम्बर चाहे हमारी कम्पनी या तीसरी पार्टी के हो, शमिल नहीं हैं।
इक्विटी कानून, साधारण कानून या सरकारी हुक्म के मुताबिक शर्तें लागू होंगी।
हमारी साइट का हमारे इस्तेमाल करने या किसी के द्वारा, या किसी और कारण यदि इन्टरनेट या इस्तेमाल करने पर कनेक्शन या इस्तेमाल न कर सके या हमारी साइट का किसी दूसरी वैबसाइट या कोई सामान डाला गया है जिसमें कि -
- जमीन या धन का नुकसान
- व्यापार में नुकसान
- ठेके या मुनाफे का नुकसान
- अन्दाजा लगाई बचत का नुकसान
- डाटा का नुकसान
- गुडविल गवां देना
- इंतजाम की बरबादी या दफतर के समय की या रस्सी की सख्ती से (चाहे लापरवाही से) या वायदों का तोड़ना, चाहे वो आपकी दौलत का नुकसान या पैसे का नुकसान हो या जो ऊपर लिखी शर्तों में न हो।
हमारी लापरवाही से या कोई चोट लगे या कोई उसमें हमारी शर्त नहीं है, या किसी खास बात को गलत तरीके से बताया जाये जो लागू कानून के अनुसार सीमित हैं।
-
हटाना या निकाल देना
हमारी साइट को आपके इस्तेमाल करने से शर्तों को तोडा गया या नहीं इसका फैसला हम अपने आप करेंगे। जब शर्तें तोड़ी जायेंगी तो जो भी फैसला हमें ठीक लगेगा वही हम करेंगे।
जिन शर्तों के अनुसार आपको हमारी वेबसाइट इस्तेमाल करने दी गई है, यदि उनको आप ने तोड़ा तो हम नीचे लिखी कोई भी कारवाई कर सकते हैं -
- हमारी वेबसाइट इस्तेमाल करने का अधिकार थोडे समय के लिए या बिलकुल आपका नाम लिस्ट से हटा दिया जाए।
- आपको एक चेतावनी दी जाए।
- शर्तें तोड़ने के कारण जो नुकसान हुआ उसका हर्जाना और जो कानूनी कार्यवाही का चर्चा होगा वह भी चुकाना पडेगा।
- आगे कानूनी कारवाई की जायेगी या और
- जरूरत के मुताबिक सरकारी अफसर को Âबर की जायेगी।
ऊपर बताये हुए जवाबों से भी बढ़कर यदि कोई कार्यवाही करना जरूरी समझा जायेगा तो किया जायेगा।
-
हमारी साइट पर आपके आने की Âबर
हम अपनी गोपनीयता के मुताबिक आपके डाटा का इस्तेमाल करते हैं। आप हमारी साइट को इस्तेमाल करके हमें कह रहें हैं कि हम आपकी ख़बर का इस्तेमाल कर सकते हैं कृर वह बिलकुल सच्ची है।
-
वायरस, लूटना और दूसरे अपराध
हमारी साइट पर जानबूझ कर कभी भी वायरस, ट्रोज़न, वर्मस, लोजिक बॉम्ब, टाइम बॉम्ब की स्ट्रोक लोर्जस, स्पायवेयर या कोई अन्य नुकसान करने वाली चीज़ नहीं डालेंगे। हमारी साइट पर सीद्दे या किसी और सरवर द्वारा सेवा-मनाही का हमला या बांटी हुई सेवा की मनाही का हमला।
कम्पयूटर मिसयूज़ एक्ट 1990 के अनुसार इंतजाम को तोड़ कर गुनाहगार होंगे। हर कानून तोड़ने वाले की रिर्पोट की जायेगी। कानूनी अधिकारी
और उसके साÉ मिलकर काम करने वालों की पहचान उनको बताते हैं। ऐसा हमेशा होने पर आगे से आप इसे बिलकुल इस्तेमाल नहीं कर सकते।आपके कम्पयूटर या उसमें प्रोग्राम को सेवा-मनाही हमले को बांटने से, वायरस या कोई तकनीकी खराबी हो जो आपको साइट इस्तेमाल करने से हो गई हो तो, हम जवाबदार नहीं होंगे।
-
हमारी साइट से सम्बंद्द
हमारी साइट से आप मिलाप करें, जो कि सही हो कर हमारे नाम को बदनाम न करे या फालतू फायदा उठाये न ही हमारे मिलाप से आप अपनी संस्था बनायें या हमारी तरफ से हवाले दें, जो कि पहले न हो।
बिना बताये हम मिलाप का मौका ख़्तम कर सकते हैं। जिस वैबसाइट से आप सम्बंध रखतें हैं
, वह हमारे स्तर में पूरी तरह मेल रखती हो। -
अद्दिकार व कानून का लागू होना
इस्तेमाल की शर्तें और किसी भी नुकसान का हर्जाना इंगलैंड तथा
वेल्स के कानून के मुताबिक होगा। हमारी साइट के बारे में इंगलैंड की अदालत हमारी साइट के किसी भी हर्जाने का फैसला इस अधिकार से करेगी। आपके देश में या किसी भी सम्बंद्दित देश में, इस इसके बारे में हम दावा दायर कर सकते हैं। -
व्यापार के निशान (चिन्ह)
हमारी साइट पर दिए हुए निशान हमारे रजिस्टर्ड किए और रजिस्टर्ड नहीं किये व्यापार के निशान हैं जो हमारे या दूसरों के हैं। आप बिना हमारी लिखित आज्ञा के इस्तेमाल न करें या जो निशान हो, उसके मालिक से आज्ञा लें।
-
हमसे मिलाप करें
यदि आप किसी भी चीज़ पर जो हमारी साइट पर देखते हैं और वह गलत समझते हैं तो कृप्या हमें इस पर मिलाप करें : simpletruth@christianvision.com
साइट पर आने के लिए द्दन्यवाद।